एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में इंजीनियर्स डे का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर Electrical Engineering विभाग में LED BULB पर Workshop का आयोजन हुआ जिसमें B TEch Electrical और Diploma Electrical के 70 से ज्यादा Students ने सहभागिता दर्ज कराई। जबकि Civil Engineering विभाग द्वारा क्विज का आयोजन किया गया जिसमें 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। इंजीनियर्स डे के मौके पर डाॅ. एम. विश्वेश्वरैया जिन्हें 1955 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया को याद करते हुए Engineers day Celebration हुआ। उल्लेखनीय है कि इंजीनियर्स ने अपनी स्क्लि से पूरी दुनिया में अनोखें कार्य किए हंै। 15 सितम्बर को मनाया जाने वाला यह डे इंजी.डाॅ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन है जो एक महान इंजीनियर थे उन्हीं को समर्पित करते हुए और श्रद्धांजलि देते हुए इंजीनियर्स डे का भव्य कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। इस मौके पर इंजी.रमा शुक्ला ने बताया कि इंजीनियर्स के हाथ में देश का नव निर्माण है। तकनीकी ज्ञान के बढ़ने के साथ ही इंजीनियरों का दायित्व बढ़ गया है। सिविल इंजीनियर दुनिया की भौतिक संरचनाओं का निर्माण करते हैं, मैकेनिकल इंजीनियर दुनिया अपने उपकरणों से दुनिया चलाते है,Electrical Engineering दुनिया को पावर देते हैं जो बिजली के माध्यम से आता है कम्प्यूटर इंजीनियर दुनिया की प्रोग्रामिंग की शान हैं। Electronic Engineering दुनिया को गैजेट उपलब्ध कराकर जीवन को सरल बनातै हैं।क्विज प्रतियोगिता जो सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित हुई उसमें प्रथम आदेश अग्रवाल,बी.टेक सिविल,सूरज सोनी, बी.टेक. सीएस, सारांश मिश्रा, बी.टेक. सीई और चैथे स्थान पर उत्कर्ष शर्मा, बी.टेक, सीई रहे। इन्हें पारितोषिक प्रदान किए गए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभागार में विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, प्रो.जी.सी.मिश्रा, प्रो.जी.पी.रिछारिया, प्रो.विपिन व्योहार और आॅनलाइन इंजी. आर.के. श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इंजी.रमा शुक्ला ने जबकि आभार अतुलदीप सोनी ने व्यक्त किया।