एकेएस वि.वि. सतना के B.tech Electrical संकाय के Final Year के छात्र म.प्र. Electricity Board में 17 अगस्त से 2 सप्ताह की Training प्राप्त कर रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए वि.वि. की Electrical संकाय की विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला ने बताया कि Students को ट्रान्सफार्मर, सर्किट ब्रेकर, Substation, Electricity Transmission और Distribution के विषय में विषय विशेषज्ञ विस्तृत जानकारी प्रदान करेगें। इस Training के दौरान Students को इंजीनियर आर.के.श्रीवास्तव, इंजी.आशुतोष दुबे, दिवाकर दुबे, गौरी रिछारिया, दीपा शुक्ला, अच्युत पाण्डेय, अजय सिंह, के.के.त्रिपाठी, रवि नागवंशी का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिलेगा। सम्पूर्ण ट्रेनिंग में इंजीनियर अभय स्क्सेना, डीई, म.प्र. इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का प्रमुख योगदान रहेगा।