b2ap3_thumbnail_c-t-1_20200211-081327_1.JPGb2ap3_thumbnail_ct-2_20200211-081334_1.JPGb2ap3_thumbnail_ct3_20200211-081343_1.JPGb2ap3_thumbnail_ct4_20200211-081348_1.JPG

एकेएस विश्वविद्यालय सतना मे दो दिवसीय कार्यशाला सात और आठ फरवरी कों संपन्न हुई जिसमें "Durable concrete Making Practices" विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला Center  For Continuing Education, Cement technology विभाग, एकेएस वि.वि. सतना के तत्वावधान में आयोजित हुई। Marketing कार्य करने की Training Ultrateach Cement के Marketing professional को प्रदान की गई। Ultratech cement Central Zone, जबलपूर रीजन के 20 से ज्यादा Marketing प्रतिभागी कार्यक्रम में शामिल हुए। Cement Technology विभाग के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, मि.भटटाचार्जी,फैकल्टी रवि, पीयूश गुप्ता के द्वारा विभिन्न जानकारियाॅ विद्यार्थियों को प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये। प्रतिभागियों ने इसे एक अच्छा सीखने का अवसर बताते हुए कहा कि वि.वि. की पहल सराहनीस है और हमें Marketing के कई अहम पहलुओं का साक्षत्कार हुआ जो हमारे भविष्य के लिए सकारात्मक दिशा प्रदान करेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व वि.वि. द्वारा विभिन्न सीमेंट कंपनियों के प्रोफेशनल्स के लिए कई Training कार्यक्रम आयोजित किए है जिन्हें व्यापक सराहना प्रतिभागियों की तरफ से प्राप्त हुई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर प्रो. जी. सी. मिश्रा द्वारा की गयी। इस मौके पर प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो.जी.पी.रिछारिया,प्रो.के.एन.भटटाचार्जी ने प्रतिभागियों को Certificats प्रदान करते हुए उन्के उज्जवल भविष्य की कामना की। वि.वि. प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई देते हुए अन्य विभागों की विशिष्टता को उजागर करने और Skills development के लिए Training कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी है।