b2ap3_thumbnail_nee.jpgb2ap3_thumbnail_neel-2.JPG

समापन कार्यक्रम में डाॅ.गोपाल शर्मा, "Bhabha Atomic Research Centre", मुम्बई,Seniar Scientific, Analytical Lab ने Students को संबोधित करते हुए बताया कि "National Science Day" हमें याद दिलाता है हमारे गौरव की। Bhabha Atomic Research Center  और अन्य वैज्ञानिक केन्द्रों पर कैसे चयन होता है और वैज्ञानिक बनने की योग्यता और मापदंड क्या हैं कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के Basic Science , इंजीनियरिंग और बी. डिजायन के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। 10 से ज्यादा प्रतियोगिताओं में Model presentation के विजेता जयदीप एण्ड गु्रप प्रथम, आयुश का समूह द्वितीय और सूरज सोनी का समूह तृतीय स्थान पर रहा। Poster Presentation मेे सुष्मिता गुप्ता, अंजली कुशवाहा और आकाश त्रिपाठी ने क्रमशः स्थान बनाया। "National Science Day" के मौके पर ट्रेजर हंट में अंबुज सिंह, सौम्या और तृतीय स्थान पर आकाश त्रिपाठी को चयनित किया गया। Best Entertainment के खिताब से रोहित मिश्रा और "Performance of the Day" के लिए "Rocking Dance" की प्रस्तुति के लिए राजकुमार चुने गए। ट्रिपल डी में सोभित सोनी, जयदीप बोहरा, प्रदीप सिंह ने अपना मुकाम बनाया। डांस्या प्रतियोगिता में श्रृष्टि सोनी प्रथम,राजकुमार एण्ड सुदीप द्वितीय और आरव गुप्ता ,मुस्कान तोमर विजेता रहे। थ्योरी इन अ मिनट को मुस्कान ने अपने नाम किया। वि.वि. के कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो.व्योहार,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, डीन प्रो. जी. पी. रिछारिया, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,लवली सिंह, साकेत कुमार ने साल-2021 की Theme Future of एसटीआई, Empact Education, Skills And work है पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। तीन मार्च को कई विज्ञान की प्रतियोगिताऐं भी रखी गई जिनके विजेताओं को कार्यक्रम के बाद प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विद्यार्थी उत्साह से शामिल हुए।