b2ap3_thumbnail_ba1_20190930-063221_1.JPGb2ap3_thumbnail_ba2.JPGb2ap3_thumbnail_ba_20190930-063307_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Department of B.A में Freshers Party 2019 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर व चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान की सफलता का मापदंड उसके विद्यार्थी होते हैं विद्यार्थी सफलता के सोपान तय करते हैं तो संस्थान की गरिमा अपने आप ही विराट हो जाती है हम वि.वि. के हर बच्चे के लिए आशावान है कि वह निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे और तरक्की करे इस मैाके पर विद्यार्थियों ने कला के रंगों से प्रासार को आल्हादित किया और juniors को खास होने का एहसास करवाने में कोई कसर नहीं रखी। Party में miss fresher दुरवा नाग, परफेक्ट मिस फ्रेसर प्रिया,एलिगेंट मिस फ्रेसर वैशाली,मि. फ्रेसर  आशुतोष, और बेस्ट स्पीच के लिए अरचित का चयन किया गया। कार्यक्रम में प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष मिर्जा समीउल्ला बेग, राजीव बैरागी, चुमन यादव, विनय श्रीवास्तव, दिलीप तिवारी और भारती त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।