b2ap3_thumbnail_Dr.-Akhilesh-3.jpgb2ap3_thumbnail_speaker_20210619-105814_1.jpgb2ap3_thumbnail_0001-1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटस साइंस विभाग में" Elevate to the cloud : containers and Kubernetes" पर एकदिवसीय Webinar का आयोजन किया गया जिसमें रिसोर्स पर्सन निवेद चिरांगारेल, Red hat एकेडमी ने vartual mode पर समस्त जानकारियाॅ दीं उन्होंने बताया कि कुबरनेट एक ऐसा open source आर्केस्ट्रेशन Platform है जिसको कंटेनर्स पर आधारित एप्लीकेशन को डिप्लाॅय, मैनेज तथा स्केलिंग करने के लिए डिजाइन किया जाता है। Kubernete को google के द्वारा डिजाइन किया गया है और इसको अभी Cloud native computing Foundation के द्वारा मैनेज किया जाता है जबकि containers Software की स्टेर्डउ यूनिट है Cloud Computing is on Demand Availability of computer system software है। इनको समायोजित करके कार्य लेने से बेहतर नतीजे प्राप्त होते हैं। वेबिनाॅर में फैकल्टी मेम्बर्स, छात्र-छात्राए,इंडस्ट्री के लोग और अन्य जनों ने सहभागिता दी। वेबिनाॅर में फैकल्टी मेम्बर्स, छात्र-छात्राए,इंडस्ट्री के लोग और अन्य जनों ने सहभागिता दी।कार्यक्रम के कोआॅर्डिनेटर इंजी.हरिमोहन मिश्रा और बीरेन्द्र तिवारी रहे जबकि students  co ordinator इंजी.हर्ष शर्मा और अभिजीत मिश्रा रहे। कार्यक्रम के संयोजन का दायित्व डाॅ.अखिलेश ए.बाऊ हेड Department of computer science and technology एकेएस वि.वि. रहे। कार्यक्रम के प्रतिभागयिों को ई सर्टिफिकेट प्रदान किए जाऐंगें। कार्यक्रम के कोआॅर्डिनेटर इंजी.हरिमोहन मिश्रा और बीरेन्द्र तिवारी रहे जबकि  students  co ordinator इंजी.हर्ष शर्मा और अभिजीत मिश्रा रहे। कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, प्रो. बी.बी.व्योहार, प्रो.एस.एस.तोमर, डाॅ.जी.के.प्रधान ,प्रो.जी.पी. रिछारिया, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव के साथ वि.वि. के समस्त संकायों के डीन,डायरेक्टस्र और