एकेएस वि. वि. सतना के Cs विभाग में तीन दिवसीय python Workshop के दौरान IIT मुम्बई के विशेषज्ञ का विशेष Online तीन दिवसीय व्याख्यान का समापन हुआ। Workshop का विषय Introduction To Basic Programming Using Advance Python scientific Computing Python रहा जिसमें Trainer अंकितराज, IIT ने विद्यार्थियों को Python के विविध विषयों पर जानकारी दी। समूचा कार्यक्रम IIT, मुम्बई के तत्वावधान में आयोजित किया गया। Basic Of Data analysis,Final Creating इत्यादि विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। practice Session और Quiz के साथ अन्य प्रतिस्पधाऐं भी Students के लिए आयोजित की गई। कार्यक्रम स्थल पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, Engineering Dean डाॅ.जी.के. प्रधान, डाॅ.अखिलेश ए.बाउ ने विद्यार्थियों केा certificate प्रदान किए। Students Co ordinator करन अग्रवाल ने अपना अनुभव शेयर किया।