b2ap3_thumbnail_sports_20190925-044544_1.JPGb2ap3_thumbnail_sports2_20190925-044549_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Sports Officer सुनील पाण्डेय के मार्गदर्शन में Association of Indian university  के Cross country Race में परचम लहराने के लिए तैयार हो चुके है। वि.वि. के Cement Technology के डायरेक्टर और डीएसडब्ल्यू प्रो. जी.सी.मिश्रा, खेल विभाग से बाबूलाल सिंह, विजय यादव,प्रतिभा खरे ने इन प्रतिभागयिों को वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी, प्रशासक बृजेन्द्र सोनी की उपस्थिति में trial के दौरान चयनित किया। प्रतिभागियों में अतुल, नदीम, लालूराम, संदीप, सुजीज, बिज्जू, यादवेन्द्र, मो.इमरान, अतुल चैहान, गोपाल गुर्जर शामिल हैं। वि.वि. के प्रतिभागियों को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठीऔर वि.वि. के सभी कत्रसंकाय के डीन,डायरेक्टर्स, Faculty और उनके इष्ट मित्रों ने जीत की शुभकामनाऐं दी हैं। इनका मुकाबला All India Cross Country में विभिन्न प्रतिभागियों से होगा और मुकाबला Mangalore university karnataka में होगा।