एकेएस वि.वि. सतना के computer science विभाग में एक दिवसीय कार्यक्रम रखा गया उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. #IIT_Mumbai का Remote Center है जहाॅ से Video conferencing के द्वारा E Block के smart class room में remote center कार्यक्रम रखा गया। वीडियो conferencing के दौरान लाॅरी बीर ने अपने Quiz जिसमें वैश्विक परिदृष्य में Technology के फायदे ओर Technology के दूरगामी परिणामों पर चर्चा की। इस दौरान एकेएस वि.वि. के Smart classes सभागार में 30 से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के Convener अखिलेश बाउ और Support हेमं Technical का रहा।