b2ap3_thumbnail_cs-2.jpgb2ap3_thumbnail_cs3_20210114-085624_1.jpgb2ap3_thumbnail_cs5.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science विभाग के दो छात्रों हर्ष शर्मा और अभिजीत मिश्रा को Red Hat corporation ने प्रशंशा पत्र से सम्मानित किया है दोनो छात्र एकेएस वि.वि. की तरफ से Red Hat Academic के Student Brand Ambassador थे। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, डायरेक्टर अमित सोनी, विपिन व्यवहार, पूर्व चेयरमैन, एमपीपीएससी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ ने दोनो छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वि.वि. परिवार के सभी संकायों के Dean, डायरेक्टर्स ,Faculty मेंम्बर्स और सभी सदस्य ने भी उन्हें शुभकामनाऐं दी हैं।