b2ap3_thumbnail_aks-university-aksu-satna_20210605-090432_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science  विभाग में 26 मई से 25 जून तक एक माह की industry oriented training कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। AWS cloud Computing का आयोजन online किया जाना नियत किया गया है। Covid protocal का पालन करते हुए ज्ञान की त्रिवेणी सतत प्रवाहित रहे और विभिन्न संस्थानों के साथ साथ एकेएस वि.वि. सतना के Computer क्षेत्र के विद्यार्थी सहभागिता दर्ज कराए और अपने अमूल्य समय का भरपूर उपयोग कर सकें,कार्यक्रम के उद्येश्यों की जानकारी देते हुए Department of computer science And Engineering के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.वाऊ ने बताया कि इस Industry oriented training दौरान Rostris infotech का सहयोग लिया जाएगा। कार्यक्रम के Expert चंद्रशेखर शुक्ला और आशा यादव हैं।जबकि Co ordinator सुभद्रा शाॅ और हरिमोहन मिश्रा हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और डीन इंजीनियरिंग डाॅ.जी.के. प्रधान ने सभी आयोजकों और प्रतिभागियों को शुभकामनाऐं दीं हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को विशेष Industry oriented Workshop के सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाऐंगें।