b2ap3_thumbnail_IMG-20200212-WA0011_20200214-092518_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200212-WA0010_20200214-092519_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200212-WA0009_20200214-092520_1.jpg

चैथा अंतर्राष्ट्रीय Seminar आई.सी.एम.आर.डी.-2020 का आयोजन भोपाल में संपन्न हुआ,। International Social Science And Management Wellfare Association एवं International Conference Non Multidisciplinary Research And Development के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित Seminar में बदलती वैश्विक स्थितियों से उत्पन्न हो रही समस्याओं पर समाधान प्रदान करते हुए देश विदेश के विद्वानों ने अपने Research एवं अनुसंधान पत्र प्रस्तुत किए। International Seminar में एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के Commerce विभाग के Prof. एवं विद्यार्थियों ने 6 Paper प्रस्तुत किए जिसमें सभी Paper स्वीकृत हुए एवं उनका वाचन Prof. विकास साहा, Prof. सच्चिदानंद, Teaching Associative, विपिन सोनी के अलावा Commerce विभाग के बी.काम. अंतिम वर्ष की छात्रा मानसी दर्शन, रिया सिंह, पल्लवी, सुस्मिता, सुयश, शिवांशु, शैली, श्रांजली एंव दीपिका सिंह ने क्रमशः Digital India, महिला उद्यमिता विकास, Right to Education एवं ग्रामीण बैंकिंग द्वारा ग्राम विकास की अवधारणा पर अपने Research Paper प्रस्तुत किए। prof. विकास साहा ने अपने प्रस्तुत शोध पत्र में National pension Funds पर प्रकाश डाला। उन्होने Retirement पर Financial Planning किस तरह की जानी चाहिए,Mutual funds और National Pension योजना का तुलनात्मक अध्ययन किया। Prof. सच्चिदानंद ने अपने शोध पत्र में विदेशी मुद्रा में डालर के मुकाबले यूरो के महत्व को रेखांकित करते हुए यूरो की आर्थिक शक्तियोें का विस्तृत वर्णन किया। इस Seminar में एकेएस विश्वविद्यालय को Best पांच paper में चुना गया जिसमे वरीयता क्रम में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तथा एकेएस विश्वविद्यालय को best group presentation Award प्रदान किया गया। एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो.चांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डायरेक्टर अमित सोनी, सहित समस्त विभाग के डीन,डायरेक्टर्स ने उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।