एकेएस वि.वि. सतना में दो दिवसीय Commerce-2020 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें Commerce संकाय के विद्यार्थियों ने कई हुनर दिखाए जिसमें Class Decoration,Commerce माॅडल Exhibition,शटर बज,डू द डबल,गेम जोन तथा चैपाटी And चाट नामक विधाओं में प्रतिभागियों ने जमकर हाथ दिखाए। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डाॅ.असलम सईद,डाॅ.धीरेन्द्र ओझा,विपुल शर्मा,सच्चिादानंद,विपिन सोनी ओर अल्का सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। दमसरे दिन पिटटू तथा टग आफ वार ने धमाल किया। कार्यक्रम का उदघाटन विभाग के समस्त Faculty की उपस्थिति में हुआ जबकि समापन अवसर पर वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी ने प्रतिभागियों का हौसला बढाते हुए उन्हे सामंजस्य और प्रबंधन पर जानकारी दी ओर विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थी Management और Commerce की बारीकियाॅ सीखेंगें।