b2ap3_thumbnail_civil-dept_20190927-052540_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Civil Engineering Diploma और B,tech पाॅचवें सेमेस्टर  के छात्र-छात्राओें के लिए एक  बहुआयामी आठ दिवसीय Workshop का आयोजन किया जा रहा है इसका विषय building Planning design and Analysis  है जिसके विषय विशेषज्ञ शतार्दु चैधरी है Workshop का शुभारंभ 23 सितम्बर को किया गया जो 28 सितम्बर तक चलेगी। इस workshop में Faculty हर्ष सिंह और विशुतोष वाजपेयी coordinator हैं। workshop में सक्रिय सहयोग गरिमा पाण्डेय,सतीष तिवारी,सरोजिनी सिंह,,श्रद्वा पाण्डेय,राधेश्याम सोनी, का है इस मौके पर 40 विद्यार्थी आर्किकैड,सैप 2000,टैब्स का अध्ययन कर रहे है और विषय की बारीकी समझ रहे हैं। विषय के अध्ययन में Planning study और 3D, structurel Analysis औ रsystemic evolution शामिल है। शुभारंभ अवसर पर प्रशिक्षक का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए सभी फैकल्टीज ने उनका विद्याथियों से परिचय कराया।