एकेएस वि. वि. सतना के विशाल प्रांगण में वि.वि. के दिसंबर 2018 परीक्षा में शामिल 375 विद्यार्थियों के लिए तेरह लाख पंद्रह हजार आठ सौ रु. का वितरण chancellor Scholar का वितरण किया गया। सुयश मिश्रा बी.टेक. Mining प्रथम सेमेस्टर को 9.52 CGPA पर 30000 हजार रुपये की सर्वाधिक Scholarship मिली जिसे पाकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। अंकित सिंह,बी.टेक.Mining प्रथम सेमेस्टर को 9.48 CGPA पर और श्रिया तिवारी बी.टेक.एग्री. 8.52 CGPA पर Students के लिए निर्धारित Minimum 7 CGPA और 80 प्रतिशत Attendance पर आधारित विद्यार्थियों का चयन किया गया। कुलाधिपति Club में शामिल हुए विद्यार्थी प्रफुल्लित रहे और करतल घ्वनि पर सभी ने विद्यार्थियों को बधाई दी। विद्यार्थियों ने कहा कि chancellor Scholarship पाने के बाद प्रफुल्लित विद्यार्थियों ने कहा कि इससे हमें नया विश्वास और उर्जा मिली है और हमारे परिजन भी खुश हैं। chancellor Scholarship का भव्य वितरण कार्यक्रम केन्द्रीय सभागार में आयोजित किया गया जिसमें कुल 375 विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरुप चेक प्रदान किए गए। इस मौके पर वि.वि. के कुलाणिपति ने कहा कि जब विद्यार्थियों के चेहरे की खुशी chancellor Scholarship मिलने पर देखता हूॅ तों बडा हर्ष होता है। उन्होंने chancellor Scholarship के गौरवपूर्ण क्षणों को याद किया और कहा कि विद्यार्थी भारत का भविष्य है। हम सब का दायित्व है कि इन्हे आगे बढाऐं और उन्हें प्रोत्साहित करें। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.हर्षवर्ध,डाॅ.जी.के.प्रधान, के साथ समूचा वि.वि. परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम आयोजन में आर.के.गुप्ता,रजनीश सोनी,प्रेमलता सोनी,दिव्या पाण्डेय की उल्लेखनीय भूमिका रही।