b2ap3_thumbnail_IMG-20210217-WA0019.jpg

सतना के Department of Cement Technology के होनहार छात्र गौरव श्रीवास्तव का चयन वर्चुअल माध्यम से जय मंगलम Cement हेतु किया गया है। एम.टेक. Cement Technology के छात्र का चयन नेपाॅल के लिए किया गया है । छात्र जय मंगलम सीमेंन्ट में प्रशिक्षण के साथ जाॅब भी करेगें। छात्र का चयन अच्छे पैकेज पर किया गया है और भविष्य में केमिस्ट ट्रेनी इंजीनियर के पद के बाद अन्य प्रमोशन अवसर भी कंपनी में मुहैया होंगें। Department of Cement Technology के डायरेक्टर प्रो. जी. सी. मिश्रा एवं विभाग के सभी Faculty Member ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। छात्र के चयन पर Training And Placement विभाग के डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय और Training And Placement Officer बालेन्द्र विश्वकर्मा ने शुभकामनाऐं दी हैं।