एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में जल है तो कल है की थीम के साथ भारतीय खान व्यूरों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। खनन पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के तहत रखे गए कार्यक्रम में organizing Comity के member के साथ विभिन्न संस्थाओं और Mines के क्षेत्र में कार्यरत विशिष्टजन भी उपस्थित रहे। सभी ने अपने अनुभवी विचारों से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मशविरा दिया। 29वें "Mines Environment and Minerals Conservation Week" 2019.2020 के आयोजन में कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेएस वि.वि. के Mining विभाग के मि. पालित ने की। इस मौके पर सम्पूर्ण खाका खींचते हुए खनन पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के कार्यक्रमों का सिलसिलेवार एजेण्डा विवरण दिया गया जिसे मि.आर.पुरोहित, Indian व्यूरो of Mines ने प्रस्तुत किया और सभी से संवाद करते हुए उन्होंने organizing comity, Co ordinance, Calendar, souvenir, budget, poster, slogans, inspection team पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर ओर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रो.जी.सी.मिश्रा,प्रो.जी.के.प्रधान,अनिल मित्तल,प्रो दास गुप्ता,प्रो.प्रसाद,प्रो.बी.के.मिश्रा के साथ अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वि.वि. के प्रोचासलर अनंत कुमार सोनी ने मि.पुरोहित को स्मुति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजक केजेएस सीमेंन्ट रहे।