b2ap3_thumbnail_bd_20191115-064842_1.JPG

Every Blood donor is a life saver वाक्य को शिरोधार्य करके विद्यार्थियों ने Blood Donate किया। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में HDFC bank और जिला अस्पलात के सौजन्य से बृहद Blood Donation camp का आयोजन किया गया जिसमें वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने स्वप्रेरणा से Blood Donate किया। विद्यार्थियो ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया और अन्य को प्रेरित भी किया। इस कार्यक्रम के समन्यवयक डाॅ.दीपक मिश्रा और डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी उपस्थित रहे। HDFC Bank की तरफ से मि.अमित मिश्रा अपनी टीम के साथ रहे उन्होने कहा कि आपका Blood Donation किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट वापस ला सकता है। और जिला अस्पताल Blood bank की तरफ से डाॅ.सी.एम.तिवारी ने कहा कि आपका Blood Donation सर्वश्रेष्ट समाजसेवा हैै मौके पर वि.वि. के पदाधिकारी उपस्थित रहे।