जल उपभोक्ता संस्थाओं द्वारा उपसंभागीय कार्यालय बाणसागर, रामपुर मैं आयोजित एक दिवसीय कृषकों के प्रशिक्षण कर्यक्रम में डॉ॰ बालाजी विक्रम Assistant Professor, ए के यस विश्वविद्यालय, सतना ने Horticulture के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य और आने वाले नवीनतम तकनीकी का उल्लेख करते हुए कहा कि जल के सीमित उपयोग से भी अच्छी बागवानी की जा सकती है। विभिन्न प्रकार के लघु सिंचाई के साधनों द्वारा जल के संरक्षण किया जा रहा है जिसे हमें भी इसे अपनाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर उद्यान विभाग के शिक्षकों, कार्यपालन यंत्री श्री डीजे खरे, पूर्वा नगर संभाग सतना मध्य प्रदेश संस्था अध्यक्ष सदस्य एवं जागरूक कृषकों की उपस्थिति रही।