b2ap3_thumbnail_IMG-20210620-WA0095_20210625-140041_1.jpg

आज AKS विश्विद्यालय में 7वे योग दिवश के वर्चुअल मोड में संपादित किया गया। कार्यक्रम योग विभाग द्वारा आयोजित था जिसमे प्रोटोकॉल के अनुरूप योग क्रियाएं करवाई गई। जिसमें आसान प्रणायाम मुद्रा बांध और ध्यान की क्रियाएं संपादित की गई। कार्यक्रम का सुभरम्भ डॉ हर्षवर्धन के आशीर्वचन से हुआ जिसमें इन्होंने सरीर मन आत्मा को स्वस्थ्य रखने के लिए योग को अति महत्वपूर्ण बतलाया। साथ ही साथ योग की उयोगित के विसय में बतलाते होए कहा कि योग केवल व्यायाम नही बल्कि रोजगार परक शिक्षा है जिसमे हर कोई इसको कर अपनी आजीविका प्राप्त कर सकता है । शासकीय योजनाओं के विसय में बतलाया कि योग से सम्बंधित बहुत से अवसर चिकित्साल्यो सहित स्कूलों में योग की भर्ती जल्दी ही कि जानी है जिसमे योग के कोर्सेज करना अनिवार्य है । साथ ही नौकरी के साथ कोई भी अपना योग केंद्र खोल सकते है जो कि स्वरोजगार के अंतर्गत आता है। इन योग के कोर्स को कोई भी स्नातक छात्र कर सकता है व अपना भविष्य योग के छेत्र में बना सकता है। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के समस्त कर्मचारी व शिक्षक सम्मलित होए। व स्वस्थ लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रदर्शन सु श्री मधुलिका जी ने किया वही संचालन निर्देशन डॉ दिलीप तिवारी द्वारा किया गया।