सतना। एकेएस विश्वविद्यालय से पोलीटेक्निक डिप्लोमा किए हुए छात्र बी.ई. लेटरल एन्ट्री (III Sem/II nd year) में प्रवेश ले सकेंगे। म.प्र. शासन के तकनीकी शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर M.P.Onlineमें ।AKS वि.वि. का नाम B.E. lateral Entry के लिए जोड़ दिया है। इसी प्रकार ।AKS वि.वि. से B.Tech करने वाले छात्र M.E./M. Tech में,BCA। के छात्र MCA। में, B.Pharmacy के छात्र M.Pharm में, BBA/B.COM एवं अन्य स्नातक छात्र MBA। में प्रवेश ले सकेंगे। इससे छात्र बड़े उत्साहित हैं और उनके मन में फैलाए गए भ्रम दूर हो गए हैं। इस बात की जानकारी वि.वि. प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना