b2ap3_thumbnail_laxmi.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बी.एस.सी. एग्रीकल्चर 2019 बैच के छात्र लक्ष्मी अखिजित आसुलू पासुपूलेत का चयन टेक्सास, अमेरिका की A and M University में उच्च अध्ययन के लिए हुआ है। किंग्स विले अमेरिका में स्थित यह युनिवर्सिटी रिसर्च और Graduate Students के लिए शोध एवं उच्च शिक्षा का एक बेहतर अध्ययन केन्द्र है। 2021 सेमेस्टर के लिये लक्ष्मी, पासुपुलेत का चयन मास्टर आॅफ साइंस पाठ्यक्रम के लिये किया गया है। लक्ष्मी का Admission A and M University के काॅलेज डिक एण्ड मैरीलेविस क्लेवर्ग College of Agriculture, Natural resources And human Science के Agriculture Science संकाय में हुआ है।विद्यार्थी के Texas A and M University में चयन पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रो. साहिब सिंह तोमर अधिष्ठाता कृषि संकाय, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. अभिषेक सिंह विभागाध्यक्ष उद्यानिकी ने छात्र का मार्गदर्शन करते हुए उसे बेहतर अध्ययन करके अपना मुकाम हासिल करने की सलाह दी और भविष्य के लिये शुभकामनाएं भी दीें। एकेएस वि.वि. के छात्र की इस विशेष उपलब्धि पर समूचे शिक्षा जगत में हर्ष व्याप्त है।