b2ap3_thumbnail_vyakhh.JPGb2ap3_thumbnail_vyakhyan2.JPGb2ap3_thumbnail_vyakkkk.JPGb2ap3_thumbnail_vyakhyan.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Agriculture संकाय में "It's Agriculture Time to shine, Futuristic View in Nutrition,Forming" विथ प्रिसिजन, विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। अतिथि वख्यान के लिए आए डाॅ.अमित कुमार त्रिपाठी ने indo life super specialist के द्वारा आयोजित विषय पर कृषि एवं कृषकों के लिए खेती के भविष्य तथा खेती के Digitalization से रोजगार बढेगा,जिससे पोषक तत्व और पौधों की बीमारी आदि की जानकारी पहले ही हो जाती है इस पर भी उन्होंने जानकारी दी। विकसित राष्ट्रों की खेती पद्वति जिसमें अमेरिका, जापान, इजरायल आदि राष्ट्र विकसित रुप से खेती कर रहे हैं और लाभ भी अर्जित कर रहे हैं और भारत की परम्परागत खेती की तुलनात्मक चर्चा भी हुई उन्होंने बताया कि असंतुलित पोषक तत्वों के उपयोग से हमारे सामने कइ्र्र चुनौतियाॅ खडी हो गई हैं जैसे उत्पादकता में कमी, फसलों में बीमारियाॅ और फसली व्याधियों में वृद्वि तथा भूमि में उर्वरता में कमीं आना आदि के साथ खेती की लागत भी बढ रही है जनसंख्या वृद्वि के साथ खेती की जोत भी घटती जा रही है। भारतवर्ष के प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार खेली को लाभ का धंधा बनाने की पहल की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में डाॅ.एस.एस.तोमर,डाॅ.के.आर.मौर्या,डाॅ.नीरज वर्मा कार्यक्रम के आयोजक डाॅ.बीरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा के साथ एग्रीकल्चर संकाय के सभी faculty औा छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। डाॅ.अमित कुमार ने एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय की तारीु करते हुए कहा कि जो सुविधाऐं एकेएस वि.वि. विद्यार्थियों के विकास के लिए प्रदान कर रहा है वह सचमुच शानदार है और भविष्य में एग्रीकल्चर संकाय से कई विद्यार्थी कृषि वैज्ञानिक बनकर वि.वि. और अपने परिजनों का नाम रोशन करेगें।