एकेएस वि.वि. सतना के एग्रीकल्चर संकाय के पाॅच छात्रों का चयन बतौर Agri Advisor किया गया है। इनका चयन पूना रीजन के लिए Test और Vertual Interview के बाद किया गया है। एग्री एडवाइजर पद के लिए अनिवार्य आर्हताऐं पूरी करते हुए सभी छात्रों को चयन का अवसर मिला है छात्रों में देवाशीष पाठक,अनिकेत शर्मा,अतुल सिसोदिया,शिवेन्द्र कुमार सेन ,सभी बी.एस.सी.एग्रीकल्चर,और शिवम कुमार सोनी ,एमएससी,एग्रीकल्चर प्रमुख है। इनको तीन लाख पर एनम के पैकेज पर कार्य का अवसर मिला है। छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,टेªनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के एम.के.पाण्डेय,एग्रीकल्चर संकाय के समस्त डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।