b2ap3_thumbnail_15a13.1.jpgb2ap3_thumbnail_15a13.2.jpgb2ap3_thumbnail_15a13.3.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में आयोजित मेगा कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया। सुपर ग्रुप आॅफ इण्डस्ट्री अहमदाबाद के कैम्पस ड्राइव में एकेएस यूनिवर्सिटी एवं आरजी आई सतना के एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीएससी आईटी,, के 45 विद्यार्थियों भाग लिया। 9 विद्यार्थियों का इंटरव्यू के आधार पर चयन किया।
इस बात की जानकारी देते हुए टेªनिग एवं प्लेसमेट आॅफीसर एम.के.पाण्डेय ने बताया कि विद्यार्थियों की स्किल मैपिंग शानदार रही। चयनित विद्यार्थियों को असिस्टेंट एच आर मैनेजर एवं साॅफटवेयर डेवलपर के पद पर रिक्रूट किया जायेगा। वि.वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कल्पना की है।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना