सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न कम्पनियों के कैम्पस लगातार आ रहे हैं इनमें से छात्र छात्राओं का चयन करके कम्पनियाँ देश विदेश में विद्यार्थियों को कार्य करने का अवसर भी प्रदान कर रही हैं।ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने देते हुए बताया कि अभी और कई कम्पनियों के कैम्पस विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के लिए इसी माह आना तय है जिसमें 8 मई को एक्सिस बैंक का विशाल कैम्पस वि.वि. में आयोजित होगा जो एमबीए के छात्रों के लिए है जबकि 9मई को इण्डस इंडिया बैंक का कैम्पस बिजनेस डेव्हलपमेंट एग्जीक्यूटिव पद के लिए आयोजित होना है। इसमें चयनित छात्र रूरल बैंकिंग आफिसेस, इण्डस इंडिया बैंक में काम करेंगे। इस कैम्पस में बी.एससी. एग्रीकल्चर, बी.काॅम, बीबीए, बीसीए के स्टूडेंट्स भाग लेंगे। इसी तरह रिलायंस म्यूचुअल फंड्स में एमबीए, बीबीए, बी.काम के विद्यार्थी भाग लेंगे जो 10 मई को आयोजित है। अन्य कम्पनियों में ग्लैन मार्क फार्मा, बिल्को फार्मा हरियाणा, फूड टेक के विद्यार्थियों के लिए महाकाली ग्रुप आॅफ इण्डस्ट्रीज व पावर इलेक्ट्रिकल प्रमुख हैं। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति पारितोष के बनिक ने विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को कैम्पस में चयन के लिए शुभकामनाऐ दीं है।