b2ap3_thumbnail_DSC_8460_20210319-095945_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_8448.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और एनसीसी के छात्रों द्वारा कार्यक्रम समन्यवयक डाॅ.महेन्द्र तिवारी के कुशल मार्गदर्शन
में बुहद साइकिल रैली का आयोजन राज्य स्तरीय योजना के तहत किया गया साइकिल रैली वि.वि.प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न स्थानो ंसे होती हुई अमौधा स्थित बाबा साहब डाॅ. भीमराॅव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करके समापन तक पहुॅची। उल्लेखनीय है कि देश की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाॅठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दाण्डी मार्च की वर्षगाॅठ के अवसर पर इसे आयोजित किया गया। रैली के उपरांत वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने बताया कि महात्मा गाॅधी ने अंग्रेजों द्वारा नमक पर लगाए गए कर के विरोध में गुजरात के साबरमती आश्रम से समुद्र तटीय ग्राम दाण्डी तक पैदल यात्रा की थी एवं 6 अपै्रल 1930 को नमक हाथ में लेकर नमक कानून को भंग किया गया था। रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने रैली में छात्रों केा आजादी की 75वीं वर्षगाॅठ एवं दाण्डी यात्रा और नमक सत्याग्रह के उद्येश्यों के बारे में बताया। क्रीडा अधिकारी सुनील पाण्डेय ने छात्रो ंको सायकल चालन एवं विभिन्न खेलकूदों एवं व्यायाम के द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने का मंत्र दिया उन्होने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। साइकिल रेली को प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी और इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। रैली में सौ से ज्यादा साइकिल सवार छात्र उल्लास के साथ उपस्थित रहे।