एकेएस वि.वि. सतना की प्राचीर से 75 वाॅ स्वतंत्रता दिचस समारोह मनाया गया जिसमें वि.वि. परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर वि.वि. की प्राचीर से वि.वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी जी ने शान,आन और बान का प्रतीक तिरंगा फहराया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम और उसके बाद आजादी मिलने की कहानी भी बताई।रंगारंग कार्यक्रमों की श्रंखला में कई देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। जिसमें भारत की एैतिहासिक विरासत पर गर्व के पल गाए गए। इस मौके पर समस्त वि.वि. परिवार उपस्थित रहा।