b2ap3_thumbnail_2b2da88b-92d8-44df-8004-6b3a56b37b0c.jpgb2ap3_thumbnail_b196795e-0d36-4835-a24a-314faf37ee49.jpgb2ap3_thumbnail_ed2a6e16-e76f-4576-a1ee-6ca0ad1477a8_20160514-054132_1.jpg
सतना। एकेएस वि.वि. में देश की प्रतिष्ठित अर्धशासकीय कम्पनी ‘‘नव किसान बाॅयोटेक़ ( शिव शक्ति ग्रुप आॅफ कम्पनीज) हैदराबाद ने विश्वविद्यालय में एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों के लिए कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया। गौरतलब है कि वर्तमान मे कम्पनी में 11000 कर्मचारी कार्यरत् है एवं इसका टर्नओवर 350 करोड़ है। वि. वि. के बीएससी एग्रीकल्चर के 74 प्रतिभागियों का चयन 1.2 से 1.3 लाख पर एनम पर सेल्स एक्जक्यूटिव पद के लिए किया गया है जिन्हे भारत के विभिन्न अंचलों में नियुक्ति दी जाएगी। विद्यार्थियों के चयन पर कुलपति पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बधाई दी। कैम्पस के दौरान आदर्श सिंह, मनोज सिंह, मोनू त्रिपाठी सहयोगी रहे।