b2ap3_thumbnail_campus_20181210-062549_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में विभिन्न कंपनियों के कैम्पस के माध्यम से सभी संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी क्रम में सेन्चुरी सीमेंन्ट के एचआर मैनेजर ने कैम्पस ड्राइव के माध्यम से सीमेंन्ट टेक्नाॅलोजी के डिग्री ओर डिप्लोमा विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया, जिसमें एकेएस वि.वि. के बी.टेक.सीमेंन्ट और डिप्लोमा सीमेंट टेक्नाॅलाॅजी के कुल सात विद्यार्थियों का चयन हुआ।सभी विद्यार्थियों का चयन सेन्चुरी सीमेंन्ट,मैहर के लिए हुआ है। डिप्लोमा टेªनी इंजीनियर पद पर चयनित बी.टेक.सीमेंन्ट के विद्यार्थियों का चयन 2.50 लाख और डिप्लोमा सीमेंट टेक्नाॅलाॅजी के विद्यार्थियों का चयन 2 लाख पर एनम पर किया गया है।चयनित विद्यार्थियों में अनुराग पटेल, अनुराग तिवारी, पुष्पराज गुप्ता, विनय, बी.टेक.,डिप्लोमा और्र अिभलाष पाण्डेय, संदीप सिंह, रामनी द्विवेदी,डिग्री शामिल हैं। कई विद्यार्थी अन्य कंपनियों के कैम्पस ड्राइव के माध्यम से चयनित हो रहे हैं।एकेएस वि.वि.के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक , प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी , प्रो.जी.सी.मिश्रा ने चयनित विद्यार्थियों को चयन पर बधाई देते हुए उन्हे लगन, मेहनत और कार्यकुशलता प्राप्त करके अपने कार्यक्षेत्र में उन्नत कार्य करके जीवन में आगे बढने तथा वि.वि. द्वारा प्रदान की गई मूल्यनिष्ठ शिक्षा का प्रकाश फैलाने और कॅरियर में निरंतर उन्नति की शुभकामनाऐं दीं हैं।