b2ap3_thumbnail_0b682757-d92d-4f2b-822d-4b46bc635380.jpgb2ap3_thumbnail_3edb8e5c-8280-4d18-bf25-49619e337261.jpgb2ap3_thumbnail_4dcd116e-e7a9-48fd-b8a4-733ed6b3c062.jpgb2ap3_thumbnail_62acbc12-5441-4b44-b1e3-4443b4f71269.jpgb2ap3_thumbnail_942ee477-428a-4a2a-a6b3-2b915ac8b2d9.jpgb2ap3_thumbnail_9963021d-5e9c-4cff-bf19-54d5fa19d7ee.jpgb2ap3_thumbnail_a72fe192-0445-462a-88ba-a8014297fc15.jpgb2ap3_thumbnail_c83e4063-8ce8-4481-9c63-41d49e8b36df.jpg

एकेएस वि.वि.में मंगलवार को प्रतिष्ठित ‘‘रेट्रा आईटी इंफोसिस्टम प्रा. लि. कम्पनी इन्दौर” द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इसमें 6 छात्रों का चयन 2.2 लाख पर एनम पर किया गया है।
एकेएस वि.वि. व आरजीआई के छात्र हुए शामिल
कैम्पस में एकेएस विश्वविद्यालय एवं राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज के बीकाॅम, एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीएससीआईटी, एमएससीआईटी, एमसीए के छात्र-छात्राओं ने उपस्थित दर्ज करायी और विभिन्न चरणों की प्रतिस्पर्धा के बाद फाइनल के लिए चयनित हुए।
ये है चयनित छात्र
चयनित विद्यर्थियों में रवी गुप्ता बीसीए (इंटरनेट मार्केटिंग), शुभम कुमार पाण्डेय बीसीए (टेªनी इंजीनियर), लोकेन्द्र पाण्डेय एमबीए (बिजनेस डेव्लपमेंट), आयुष्मान सिंह परिहार बीबीए (बिजनेस डेव्लपमेंट),जीतेन्द्र सोनी एमबीए (बिजनेस कंसल्टेंट), अमित कुमार द्विवेदी बीबीए (मैनेजमेंट टेªनी)शामिल है।
यहां के लिए किए गए चयनित
चयनित विद्यार्थी रेट्रा आईटी इंफोसिस्टम के इन्दौर आॅफिस में सम्बö होकर कार्य करेंगे।
इन्होंने दीं शुभकामनाएं

एकेएस विश्वविद्यालय की ओर से वि.वि. के कुलाधिपति बी. पी. सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, टेªनिंग एंड प्लेसमेंट आॅफीसर एम. के. पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई और भविष्य की शुभ्ज्ञकामनाऐं दीं है।


एकेएस विश्वविद्यालय, सतना