सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल प्रांगण की प्राचीर से संविधान के जन्मोत्सव का दिन गणतंत्र दिवस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय बी.पी. सोनी जी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रति कुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी के साथ समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स, फैकल्टीज एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में गरिमामय तरीके से मनाया गया। वि.वि. के कुलाधिपति ने तिरंगा फहराकर वि.वि. से गणतंत्र दिवस के पावन अवसर की समस्त जिले के वासियों के साथ उपस्थित उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान के जन्मोत्सव का दिन है सभागार में समस्तजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हर पर्व की अपनी एक संस्कृति है, परम्परा है, उसका दर्शन है और इसीलिये गणतंत्र दिवस का हर वर्ष महान है उन्होंने भारत की बहुरंगी संस्कृति, धर्म, भाषा, बोली, खान-पान, ऋतुओं की विविधता के साथ देश की विकास यात्रा के साथ बलिदानों, त्याग और संघर्ष की स्वर्णिम गाथाएं भी बताईं।