b2ap3_thumbnail_15A26.jpgb2ap3_thumbnail_15A26.1.jpgb2ap3_thumbnail_15A26.2.jpgसतना। विध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के विशाल प्रांगण में 66वाॅ गणतंत्र दिवस जश्न से मनाया गया। गौरतलब है कि इसी दिन भारत का संविधान स्वीकार किया गया था।गणतंत्र दिवस समारोह सारे जहाॅ से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा की जोश,जज्बे,और देशभक्ति से ओतप्रोत कर्णप्रिय स्वर लहरियों के बीच मनाया गया । इसी कडी मे व्याख्यान भी आयोजित हुआ जिसमे भारतीय गणतंत्र की गरिमा, महत्व और संवैधानिक परंपराओं पर चंद अल्ॅफाजों में प्रबुद्वजनों ने प्रकाश डाला। तन्मयता से तालियों की करतल ध्वनि के बीच रोचक एवं जहीन जानकारियों को उर्पिस्थत जनों ने मनोयोग से सुना।

गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ एकेएस के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, ने ध्वजारोहण कर किया गर्व से तने ध्वज को उडते देख उपस्थित जनो ने जय हिंद का गगनभेदी उद्घोष किया सलामी के बाद कुलाधिपति ने एकेएस वि.वि. की तरफ से सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं दीं। कार्यक्रम में एकेएसयू के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी,प्रो. आर.एन. त्रिपाठी,प्रो. मौर्या,प्रो. आर.पी.एस. धाकरे, डाॅ. प्रधान ,डाॅ.जीएस पाण्डेय सभी संकायों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राऐं शरीक हुए।कार्यक्रम का संचालन इजी. श्री वास्तव ने किया
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना