सतना, ग्वालियर की प्रतिष्ठित एवं अग्रणी बायोटेक कंपनी यू.ए. बायोटेक ने विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक एवं फार्मेसी के छात्र-छात्राओं के बीच 6 प्रतिभागियों का चयन प्रोडक्शन हेड एवं मार्केटिंग मैनेजर पद के लिए किया। चयनितछात्र-छात्राओं में एकता बरखडे (बीएससी बाॅयोटेक), रिया खिलवानी (बीएससी बाॅयोटेक), पुष्पेन्द्र सोनी (बीफार्मा), काजल द्विवेदी (बीफार्म, शिवम द्विवेदी (बीफार्मा), शुभम मिश्रा (बीफार्मा), हैं। सभी प्रतिभागी रीवा, सतना, दमोह, पन्ना के लिए चयनित किए गए हैं। विद्यार्थियों के चयन पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, कुलपति पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बधाई दी। कैम्पस के दौरान मनोज सिंह, आदर्श सिंह, मोनू त्रिपाठी सहयोगी रहे। चयनित प्रतिभागी 2.0 लाख पर एनम के सेलरी पैकेज पर कार्य करेंगें।