सतना। एकेएस वि.वि. सतना के माइनिंग संकाय के छात्र हुजाइफा सूफियन सिद्दीकी का चयन मलेशिया की कंसल्टेंसी कम्पनी डीसीक्यू मैनेजमेंट में हुआ है। 2018 बैच के बी.टेक माइनिंग स्टूडेंट का चयन वि.वि. के लिये बड़ी उपलब्धि है जिससे इस बात की प्रशंसा की जा सकती है कि वि.वि. का एकेडमिक का स्तर उच्च कोटि का है और विद्यार्थी विदेषों में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। मलेशिया में बतौर माइनिंग इंजीनियर कार्य करते हुए उन्हें षुुरूआत में 6 लाख पर एनम का पैकेज मिला है। एकऐस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, प्रषासक इंजी. आर.के. श्रीवास्तव और सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने विद्यार्थी के चयन पर गर्व व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।