वि.वि. के डिप्लोमा मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल
सतना। ‘‘नेशनल एज्यूकेशन एक्सीलेंस एवार्ड -2017‘‘ मे बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड के लिए चयनित विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए नियमित कैम्पस हो रहे हैं। जिसमे विभिन्न संकाय के पासआउट विद्यार्थी देश विदेश की कंपनियों में कार्य करते हुए अपने सपने साकार कर रहे हैं। देश की प्रतिष्ठित आटो मोबाइल पार्टस मैन्यूफैक्चरिंग कम्पनी महाले गु्रप, पुणे ने एकेएस वि.वि. के छात्रों के लिये कैम्पस का आयोजन किया।महाले गु्रप बीएमडब्ल्यू कार के पार्टस मेकिंग क्षेत्र में जाना माना नाम है। कैम्पस के दौरान एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल के 150 विद्यार्थी शामिल हुए। कैम्पस ड्राइव में 51 विद्यार्थियों का चयन जूनियर ट्रेनी इंजीनियर पद के लिये1.80 सेलरी पैकेज पर एनम पर हुआ। कैम्पस ड्राइव में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय के साथ बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श सिंह एवं मनोज सिंह शामिल रहे। डिप्लोमा मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल रिटेन टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर अपने चयन का अवसर प्राप्त किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना