सतना-एकेएस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, जिला चिकित्सालय,सतना एवं एच.डी.एफ.सी. बैंक, सतना के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में विभिन्न विभागों के फैकल्टी एवं छात्र-छात्राओं ने 50 यूनिट रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. दीपक मिश्रा, अभिषेक सिंह, एच.डी.एफ.सी. बैंक से अमित मिश्रा, सौरभ धाकड़, हरि गोविन्द गौतम, जिला चिकित्सालय से एम.एल. सिंह, अनूप त्रिवेदी, बाबूलाल दाहिया उपस्थित रहें।