b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151103-061414_1.jpgएकेएस वि.वि. में हैण्डरायटिंग कांम्पीटीशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वि.वि. के सभी संकायों के 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी कलम का हुनर दिखाया। हैण्डरायटिंग एक्सपर्ट अनिल कुशवाहा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर हैण्डरायटिंग लिखने के प्रति उत्साहित करना है ताकि वे बेहतर लिखावट लिख सकें।


मीडिया विभाग
एकेएस वि.वि.,सतना