b2ap3_thumbnail_f773e02c-6641-423b-9991-164e8cd7976f.jpgb2ap3_thumbnail_fdd24e29-4895-4962-a190-889fa5b7427e.jpgb2ap3_thumbnail_3db90312-3224-4eff-af02-e50adf9d1a3f.jpgb2ap3_thumbnail_56d0a08b-fc68-4793-bf00-d0468dea2ee1.jpgb2ap3_thumbnail_b26a6751-8ede-46aa-95cb-81775dce03e7.jpgb2ap3_thumbnail_e523e7f9-9722-4083-881f-3578b39620bc.jpgb2ap3_thumbnail_ffa80ed6-0f7f-4914-9c98-75ee25a01845.jpg
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव ए.के.एस. विश्वविद्यालय, सतना में छात्र -छात्राओं की दक्षता बढाने के लिए प्रशिक्षण वि.वि. में प्रदान किए जाते हैं। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों एवं इंडस्ट्रªीज के साथ वि. वि. के विभिन्न विभागों के मेमेारेण्डम आॅफ अंडरस्टैंन्डिंग हैं जिसकी बदौलत एकेएस के विद्यार्थी विशेष प्रशिक्षण से दक्ष होते हैं।इसी उद्येश्य के मदद्ेनजर बी.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के छात्रों की एकेडमिक ट्रेनिंग देश के प्रतिष्ठित संस्थानो मे चल रही है। इन संस्थानों में नार्थन फाॅर्म मशीनरी ट्रेनिंग एण्ड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट, हरियाणा, हिसार में सेन्ट्रल फाॅर्म मशीनरी ट्रेनिंग एण्ड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट, बुधनी में बी.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के 36 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इस टेªनिंग के बारे में बताते हुए मनीष कुशवाहा फैकल्टी बी.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग ने बताया कि छात्र-छात्राऐं टेªनिंग के दौरान फार्म मशीनरी, फार्म पावर एवं कृषि संयत्रो का प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त कर रहे है।