सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के 34 विद्यार्थियों का चयन इंदौर बेस्ड एग्रीकल्चर कंपनी विलशायर पेस्टीसाइट एण्ड फर्टिलाइजर प्रा.लि. द्वारा किया गया है। वि.वि. में आयोजित कैम्पस ड्राइव के दौरान वि.वि. के विद्यार्थियों कृष्णकांत, आनन्द, कृष्णकांत तिवारी, राजकुमार प्रजापति, निहाल कुमार, आरजू बानो, तप्तयूस, भक्ति, ओम सिंह, शोभित, राजेश, परविश राज, राहुल सिंह, सचिन, वैभव, अंजलि, नितेश्वरी, प्राची, सौरभ, शेख रूबीना, पंकज, ललित, काजल, मीना, भगवती, सती, सीमा, वंदना, सत्यव्रत, रमन, कुशल, पंमज, सर्वेश और हर्षिता मिश्रा का चयन कम्पनी के विभिन्न पदों पर किया गया है। इनका चयन वि.वि. में आयोजित लिखित परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के माध्यम से किया गया। 10 विद्यार्थियों का चयन ग्रुप लीडर पद के लिये 3 लाख पर एनम और 24 विद्यार्थियों का चयन सेल्स रिपे्रजेन्टिीटिव पद के लिये किया गया। विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह इत्यादि ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी हैं।