सतना। एकेएस वि.वि. सतना के द्वारा ओपन कैम्पस का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न अंचलों के महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी शामिल हुए ।कंपनी द्वारा सबसे पहले प्रजेन्टेशन के दौरान कंपनी की प्रोफाइल पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से साझा की गई। कैम्पस देश की प्रतिष्ठित कंपनी महाराष्ट्रा सीमलेस लिमिटेड ,डी.पी.जिंदल ग्रुप द्वारा विद्यार्थियों का विभिन्न चरणों में चयन किया गया। कम्पनी द्वारा 33 विद्यार्थियों का चयन डिप्लोमा ट्रेनी इंजी के रूप में किया गया। चयनित विद्यार्थियों का कार्यक्षेत्र मुम्बई मे पनवेल होगा। कैम्पस में एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल 2016-17 पासआउट 100 विद्यार्थियों के साथ अन्य संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया ओर चयनित होने के बाद वि.वि. का आभार माना । चयनित प्रतिभागियों का सैलरी पैकेज 2 लाख पर एनम निर्धारित किया गया है। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दीं हैं।