सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिप्लोमा मैकेनिकल और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के 30 विद्यार्थियों का चयन कार्बन एण्ड एलोय सीमलेस पाइप्स महाराष्ट्र सीमलेस लिमि. में हुआ है। विद्यार्थियों का चयन डिप्लोमा ट्रेनी इंजीनियर के पद के लिये किया गया है। कम्पनी के एचआर मैनेजर्स द्वारा लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के पश्चात् सभी विद्यार्थियों का चयन सुनिश्चित किया गया। इन्हें 2 लाख पर एनम पर नियुक्ति दी गई है। एकेएस वि.वि. में नियमित रूप से कैम्पस हा रहे हैं और कैम्पस के माध्यम से विद्यार्थी चयन प्राप्त कर रहे हैं। विद्यार्थियों के चयन पर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह और प्राची मिश्रा के साथ वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को बधाई दी है, सभी विद्यार्थी पनवेल मुम्बई मंे कार्य करेंगे।