एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन अपनी 30 दिन की लंदन यात्रा के लिए 18 सितम्बर को रवाना हो गए हैं। लंदन में डाॅ. हर्षवर्धन एकेएस वि.वि. की तरफ से वहाॅ के प्रमुख विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर्स से एकेडमिक चर्चा करेगें और संदर्भित बिंदुओं को एकेएस वि.वि. के परिप्रेक्ष्य में विचार के लिए सतना आने के पश्चात वि.वि. में चर्चा करेगें। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विश्वविद्यालयीन शिक्षा में अनेक परिवर्तन किए जा रहे हैं इसी तारतम्य में वह लंदन में प्रचलित उच्च शिक्षा के स्वरुप अध्ययन, अध्यापन एवं पाठ्यक्रमों को विस्तारपूर्वक अध्ययन करेगें और इसे आधुनिक तकनीकी और पाठ्यक्रम के लिहाज से भारत सरकार के अनुमोदन के पश्चात लागू किए जाऐगें।