एकेएस विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठत इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी ‘‘एक्जिम इंफोटेक,प्रा.लि. हरियाणा ने सिविल इंजीनियरिंग संकाय के छात्रों के लिए कैम्पस का आयोजन किया कैम्पस मे 60 छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई। कैम्पस के दौरान एकेएस वि.वि. के बी. टेक सिविल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और अपने चयन का अवसर प्राप्त किया। 3विद्यार्थियों का चयन रिटेन टेस्ट,ग्रुप डिस्कशनं,पर्सनल इंटरव्यू एवं टेक्निकल इंटरव्यू के आधार पर डिजाइन इंजीनियर पद के लिये 3.00 एवं साइड इंजीनियर पद के लिए 1.80 से 2.40 सेलरी पैकेज पर एनम तय किया गया। कैम्पस ड्राइव में अंजली सोनी (डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग),मोहम्मद नौशाद(डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग), मोहक खरे (बी. टेक सिविल इंजीनियरिंग)ने चयन का अवसर प्राप्त किया।कैम्पस ड्राइव में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श सिंह एवं मनोज सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना