सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में बुधवार को 3 दिवसीय एन्टप्रेन्योरशिप एवेयरनेस (उद्यमिता जागरुकता) पर कार्यक्रम के दूसरे दिन युधिष्ठिर हाॅलदार ने एग्रीकल्चर संकाय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमिता विकास एक चरणबद्ध प्रक्रिया है। जिसमें शासन की कई योजनाऐं इसे सफल करने में सहायता करती है। गौरतलब है कि उद्यमिता विकास के बारे में तीन दिवसीय वर्कशाप का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति विकास डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए नई उद्यमी तैयार होंगे। यही इस कार्यशाला का उद्देश्य है। कार्यक्रम के दौरान एग्रीकल्चर संकाय के फैकल्टी अभिषेक सिंह और मैनेजमेंट फैकल्टी चंदन सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम डिपार्टमेंट आॅफ एग्रीकल्चर सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी, नेशनल इम्प्लीमेन्टेटिव माॅनीटरिंग एण्ड ट्रेनिंग, एन्टप्रेन्योरशिप डेव्हपलमेंट इंन्स्टीट्यूट आॅफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित है। इस मौके पर कार्यक्रम के समन्यवयक प्रो. कौशिक मुखर्जी, सह संयोजक असि.प्रो.चंदन सिंह, प्रकाश सेन, अभिष्ेाक सिंह के साथ एस विवि के एग्रीकल्चर संकाय के सैकडों छात्र उपस्थित रहे।