सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फार्मेसी विभाग के 3 छात्रों शिवम कुमार पाण्डेय-178 माक्र्स, आल इंडिया रैंकिंग-827, नारायण धनवानी आल इंडिया रैंकिंग-1227 और युधिष्ठिर सिंह बाघेल आल इंडिया रैंकिंग-1330 का चयन ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूट टेस्ट 2018 के लिये किया गया है। यह परीक्षा आॅल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा आयोजित की गई। इस परीक्षा में क्वालीफाइड छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एआईसीटीई अप्रूव्ह्ड काॅलेजेज जो पूरे भारतवर्ष में कहीं भी हो सकते हैं उनमें एम.फार्म, एम.एस. और एमबीए कोर्सेस के लिए 12400 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से स्काॅलरशिप प्रदान की जायेगी। वि.वि. के फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामना दी है।