सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी केन्द्रीय कृषि यंत्र परीक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बुधनी एवं उत्तरी क्षेत्र केन्द्रीय कृषि यंत्र परीक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान हिसार हरियाणा के निदेशक ओमकार सिंह एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक इंजीनियर जे.जे. आर नरवरे तथा सुनील कुमार पटिल के निर्देशन में रेग्युलर कोर्स ट्रेनिंग प्राप्त की । टेªनिंग के दौरान छात्र समस्त यंत्र एवं मशीनों जैसे डिस्प्लाऊ, रोटोवेटर, रीवर, मूवर, हार्वेस्टर की संरचना बनाने में उपयोग की गई तकनीकों के साथ मशीनों की एसेम्बलिंग एवं डिसमेन्टलिंग करने का तकनीकी प्रायोगिक ज्ञान दिया गया जिससे छात्रो ने सम्पूर्ण मशीनों एवं अभियंत्रों के प्रत्यके अवयव एवं उनकी वास्तविक कार्य विधि का प्रयोगिक परिचय प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने बताया कि यह टेªनिंग भविष्य में उन्हें कृषि यंत्र एवं उपकरण के विनिर्माण क्षेत्र में तथा कृषि में इनके उपयोग, परीक्षण एवं प्रशिक्षण हेतु रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। एकेएसयू के कृषि इंजीनियरिंग के छात्र भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि यंत्रीकरण योजना को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगे।