b2ap3_thumbnail_14D29.jpg

एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में विद्याथयों के चेहरे पर कौतूहल और उमंग के बीच 29 अप्रैल को ‘‘ विश्व नृत्य दिवस ‘‘के अवसर पर एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में नृत्य की विभिन्न विधाओं की जानकारी दी गई। जिसमें भारतीय संस्कृति और वेस्टर्न डान्स के बारे में बताया गया । गौरतलब है कि 1982 से यह दिवस मनाया जा रहा है । सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों को बताया गया कि जीन जार्जेज नावेरे की याद मे मनाया जाता है । इस मौके पर इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर,स्पिकि मैके,कल्चर और संगीत नाटक एकेडमी के साथ ही जानी-मानी नृत्यांगना सोनल मान सिंह, डाॅक्टर कपिला वात्स्यासन व सुधा चन्द्रन के बारे में भी चर्चा की गई । विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा कार्यक्रम रखा गया ।इस अवसर पर सभी संकायों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।