एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के मैनेजमेंट विभाग के फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा (असिस्टेंट प्रोफेसर काॅर्मस) ने यू.जी.सी भोपाल द्वारा सेंट एलाॅयसिस काॅलेज जबलपुर में 28 एवं 29 मार्च को आयोजित दो दिवसीय नेशनल कान्फ्रेन्स मे हिस्सा लिया । डाॅ. ओझा ने ‘‘विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का भारतीय आर्थिक विकास मे प्रभाव (खुदरा क्षेत्र के विशेष सन्दर्भ में)’’ विषय पर व्याख्यान दिया। कान्फ्रेन्स मे मुख्य अतिथि के तौर पर डाॅ. आर.एस सुहाने डाॅ. एच.एस. चीमा, डाॅ. फादर जी.वाजहन अरासु, डाॅ. मिसेज सोनल राय उपस्थित रहे।गौरतलब है कि डाॅ. ओझा ने भारतीय खुदरा बाजार में विदेशी पूंजी निवेश से खुदरा बाजार में नई तकनीकों और पूंजी का निवेश हो जाने से भारतीय बाजार में विकास की गति तीव्र होगी। उपस्थित जनों ने डाॅ. धीरेन्द्र ओझा के विचारों को व्यापक संदर्भ में सकारात्मक विचार करार दिये और व्यापक सराहना की।