सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के बायोटेक विभाग में विद्यार्थियों द्वारा किए गए आयोजन मे यादगार फ्रेसर्स पार्टी सेलिब्रेट की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात सीनियर एवं जूनियर्स विद्यार्थियों के साथ फ्रेसर्स पार्टी की सेलीब्रेशन संम्पन्न हुआ।

b2ap3_thumbnail_232.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7.jpg

ये रहे उपस्थित

बायोटेक विभाग की फ्रेसर्स पार्टी कार्यक्रम के नगमों का आगाज , तुम आए तो आया मुझे याद गली में आज चाॅद निकला से हुआ जो देर तक चलता रहा कार्यक्रम मे प्रो. आर.पी.एस धाकरे, प्रो. निगम, प्रो. आर.एन त्रिपाठी डीन एजी डाॅ. क.े आर. मौर्य ,इंजी आर. के. श्रीवास्तव,, प्रो. टेकचंदानी, प्रो कमलेश चैरे, प्रो. कीर्ति समदरिया, डाॅ. दीपक मिश्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।